प्योंगचांग, 20 फरवरी (हि.स.)। स्लोवेनिया के आइस हॉकी खिलाड़ी ज़िगा जेगलिक को डोपिंग टेस्ट में विफल होने के बाद शीतकालीन ओलंपिक खेलों से निलंबित कर दिया गया है। 29 वर्षीय जेगलिक को प्रतिबंधित पदार्थ ‘फेनोटारोल’ के सेवन का दोषी पाया गया है।
नतीजतन, जेगलिक को प्रतिष्ठित खेलों से निलंबित कर दिया गया है और 24 घंटे के भीतर ओलंपिक गांव छोड़ने को कहा गया है। यह खबर आइस हॉकी में नॉर्वे के खिलाफ स्लोवेनिया के महत्वपूर्ण मैच से कुछ ही घंटों पहले आयी।
जेगलिक शीतकालीन ओलंपिक खेलों में प्रतिबंधित होने वाले दूसरे एथलीट हैं और यह इन खेलों का तीसरा एंटी डोपिंग का मामला है। इससे पहले, जापानी शॉर्ट-ट्रैक स्पीडस्कर केई सैटो शीतकालीन ओलंपिक खेलों के डोपिंग टेस्ट में असफल रहे थे, जबकि रूसी खिलाड़ी एलेक्ज़ेंडर क्रूशेलनिचकि पर प्रतिबंध दवाओं के सेवन का आरोप लगा था।