डम्पर चालक व ठेकेदार पर होगा मुकदमा : एडीजी
कानपुर/औरैया, 23 अगस्त (हि.स.)। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा है कि अछल्दा के पास हुए रेल हादसे के लिए जिम्मेदार डम्पर चालक और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई जाएगी।
कानपुर इटावा के बीच औरैया जनपद के अछल्दा स्टेशन के पास बीती रात कैफियत एक्सप्रेस के डम्पर से टकराने पर गाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में 75 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन अविनाश चन्द्र, आईजी रेंज आलोक कुमार सिंह, मंडलायुक्त पीके महन्ति, एसपी औरेया संजीव कुमार सहित इटावा, कानपुर देहात के कप्तान रिजर्व पुलिस के साथ पहुंचे। एडीजी जोन ने पुलिस कर्मियों को रेलवे, एनडीआरएफ टीमों के साथ राहत कार्य में लगाते हुए घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
एडीजी के मुताबिक तेज से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि रूट पर गाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित कराते हुए यात्रियों की होने वाली असुविधा को दूर किया जा सके। एडीजी ने साफ कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक कारिडोर का काम करते समय डम्पर गड्ढे में जा पलटा। भारी चूक में चालक की लापरवाही सामने आ रही है। डम्पर को कब्जे में लेकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले चालक व काम कराने वाले ठेकेदार सहित जो भी दोषी पाये जाएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
तीन तलाक : कठोर कानून बने, नहीं तो नरक की जिंदगी जीती रहेंगी मुस्लिम महिलाएं
उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता घायल यात्रियों को सुरक्षित निकालने की है जिसमें हम सभी जुटे हुए हैं। जल्द से जल्द ट्रैक को सुचारु कर लिया जाएगा।