वशिंगटन, 03 मई (हि.स.)। विश्व के वर्तमान संकट के दौर का संभावित हल ढ़ूढ़ने के लिए अमरीका और रूस के राष्ट्रपतियों ने फ़ोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच मध्यपूर्व के संकट पर साथ मिल कर काम करने और कोरियाई प्रायद्वीप में मौजूदा तनाव की स्थिति पर भी बात हुई। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार, ह्वाइट हाउस का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन इस बात पर सहमत हो गए हैं कि सीरिया में गृहयुद्ध अब लंबा खिंच गया है और इसे खत्म करने में सभी पक्षों को हरसंभव कोशिश करने की ज़रूरत है। दोनों नेताओं ने इस्लामी चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में सहयोग की ज़रूरत के बारे में भी चर्चा की।
उद्धव ठाकरे ने साधा PM मोदी पर निशाना बोले , पाकिस्तान से मन की नहीं, गन की बात करें
रूस ने कहा है कि दोनों नेता जुलाई में जर्मनी में होने वाली जी-20 देशों की बैठक के दौरान मुलाकात करने के पक्ष में हैं।
उल्लेखनीय है कि सीरिया सरकार के विरोध में अमरीकी मिसाइल हमलों के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार बात की है। रूस ने अमरीकी मिसाइल हमलों का विरोध किया था।