Home Sliderदेशनई दिल्ली

टैक्स छूट की मांग को लेकर पंजाब के आप विधायकों का जंतर-मंतर पर धरना

नई दिल्ली, 24 अगस्त : पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर पंजाब को टैक्स में रियायत देने की मांग को लेकर पंजाब से आये आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले ये विधायक केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमंत्री हरसिमरत कौर बादल के दिल्ली स्थित आवास पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें यहां प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी। फिर पुलिस सभी विधायकों को हिरासत में लेकर जंतर-मंतर ले आयी। 

प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय अधिकारियों से की मुलाकात

फिलहाल आप विधायक यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि पंजाब के विशेष पैकेज की मांग को नजरअंदाज करके केन्द्र सरकार ने पहाड़ी राज्यों को रियायतें देने की घोषणा की थी जिससे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नाराज थे। पंजाब सरकार लंबे समय से केंद्र से विशेष पैकेज की मांग कर रही थी| लेकिन केंद्र ने पंजाब की मांग को नजरअंदाज करके पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक पैकेज के तहत टैक्सों में विशेष छूट दे दी। 

Related Articles

Back to top button
Close