टीम इंडिया के WT20 सफर को लेकर द्रविड़ ने किया भविष्यवाणी !
मुंबई: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि अपने हरफनमौलाओं के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप में कम से कम सेमीफाइनल तक तो जरूर पहुंचेगी.लारेस स्पोर्ट फोर गुड कार्यक्रम ‘मैजिक बस’ के लिये वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकेडेमी के सदस्य के रूप में यहां पहुंचे द्रविड़ ने कहा कि भारत टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम लग रही है.
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे लगता है कि भारत शीर्ष चार में पहुंचेगा लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में इस पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. भारत के पास अच्छे खिलाड़ी है. भारतीय टीम के लिये अगले 24 महीने काफी रोमांचक है. इस भारतीय टीम और टी20 विश्व कप में अच्छी बात यह है कि इसमें काफी गहराई है. भारत के पास हर विभाग में गहराई है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक पंड्या और पवन नेगी जैसे खिलाड़ी आठवें और नौवे नंबर तक बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके पास छह या सात अच्छे गेंदबाज भी हैं.’’ उन्होंने कहा,‘‘ आशीष नेहरा अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और बुमरा ने भी डैथ ओवरों में उम्दा प्रदर्शन किया है. यह काफी मजबूत टीम है और यह हरमनमौला क्षमता काबिले तारीफ है.’’ द्रविड़ ने कहा कि भारत का अगला लक्ष्य विदेश में अच्छे नतीजे हासिल करना होना चाहिये. उन्होंने कहा,‘‘ यह भारतीय क्रिकेट के लिये रोमांचक समय है. वनडे और टी20 क्रिकेट में अच्छे नतीजे मिले हैं और इसका असर रैंकिंग पर पड़ा है.’’
द्रविड़ ने कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट में भी भारत रैंकिग में उपर है क्योंकि घरेलू हालात में प्रदर्शन अच्छा रहा है. अगली चुनौती विदेश दौरों पर अच्छे प्रदर्शन की होनी चाहिये. श्रीलंका में जीत के साथ हालात बदले हैं और मुझे उम्मीद है कि वे उपमहाद्वीप के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’ दूसरी टीमों के बारे में उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी प्रबल दावेदार है क्योकि उनके पास अच्छे मैच विनर हैं.
उन्होंने कहा,‘‘ आस्ट्रेलिया जैसी टीमों के पास भी अच्छी गहराई है. उसके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं लिहाजा उनके पास भारत में खेलने का अनुभव है. वे हालात से बखूबी वाकिफ हैं.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका के पास एबी डिविलियर्स, किंटोन डिकाक और हाशिम अमला जैसे खिलाड़ी है लिहाजा वह टीम हमेशा खतरनाक है.’’