चतरा, 05 जनवरी = इन दिनो टमाटर के सही दाम नहीं मिलने से किसान मायूस है। गौरतलब है कि अभी व्यापारी 1.50 से 2.00 रूपए किलो टमाटर खरीद रहे हैं, महंगे बीज, खाद और कीटनाशक खरीद कर किसान को 1.50 रुपए किलो टमाटर बेचने से पूंजी भी निकाल पाना असंभव लग रहा है। टमाटर और गोभी की खेती करने वाले किसान आज कर्ज में है।
कुछ किसानों ने खेत मे ही टमाटर सड़ने को छोड़ने में विवश है। दिन भर तोड़कर बेचने से मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है। आमतौर पर किसानों की फसल महंगी होने पर हायतौबा मच जाती है, लेकिन आज कुड़े के भाव बिकने पर सब चुप्पी साधे हुए हैं।