उत्तर प्रदेशखबरे

जौनपुर पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार करके लाखो का शराब किया जप्त .

संवाददाता =जौनपुर पुलिस ने एक घर में छापा मारकर घर में रखे करीब साढ़े तीन लाख का शराब और शराब बनाने वाली चीजो को जप्त करके तीन लोगो को गिरफ्तार किया है .

जौनपुर पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना के निर्देश के बाद जौनपुर पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था,चुस्त बनाने और  अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण शिकंजा कसने व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग, अवैध शस्त्र,  और अवैध शराब के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है,

kbn10 news jaunpur police 0119/जनवरी 2017 को सिकरारा के थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अजय राजेश मिश्रा ,निवासी रामसहायपट्टी के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है, सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह अपने टीम के साथ मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर बताये गये घर को घेर कर जब घर की तलाशी ली तो घर के अंदर मौके पर 35 पेटी देशी शराब,100 पत्ता रैपर,2000 लीटर ओपी स्प्रिट व अन्य शराब बनाने वाली सामाग्री जैसे करीब 5100 खाली शीशी,6000 शीशी के ढक्कन,1000 होलोग्राम ,पैड रैपर ,20 किग्रा यूरीया व सील करने वाली मशीन रिपिट भरी मात्रा में बरामद किया है।

kbn10 news jaunpur police 03बरामद वस्तुओं की कीमत लगभग 3,50,000 बताई जा रही है ,साथ ही  मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके सिकरारा थाने में उनके ऊपर धारा मु.अ.सं. 149/17 धारा 272/419/420/467/468470/471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा इस कार्यवाई की सराहना करते हुए सिकरारा थाने के थानाध्यक्ष  शिव शंकर सिंह और उनकी टीम उ.नि. मुरारी लाल ,उ.नि. संतराम यादव, आरक्षी दीपक सिंह,का. वेद प्रकाश राय,का. महेन्द्र यादव ,का. अंगद चौधरी,का. गणेश यादव,का. इन्द्रजीत यादव,का. अशोक राव,का. विनोद यादव व का. अजय सिंह यादव थाना सिकरारा जौनपुर को द्वारा 12000/- रु. का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया .साथ ही इस टीम को किया गया ।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा भी  5000/- रु. का पुरस्कार पुलिस टीम को प्रदान किया गया.

 

Related Articles

Back to top button
Close