मॉस्को, 24 जून = रक्षा मंत्री अरुण जेटली और रूस के रक्षा मंत्री जनरल सर्जेई शोइगु ने शुक्रवार को द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने की रूपरेखा पर हस्ताक्षर किए।
रूस के सरकारी मीडिया के अनुसार, जनरल शोइगु ने सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए रूसी-भारतीय अंतर-सरकारी आयोग की 17वीं बैठक में कहा कि हम दोनों देशों के सशस्त्र बलों की युद्ध की तैयारियों को बढ़ाने और रक्षा से संबंधित अनेक मामलों में अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिए सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विशेषज्ञों ने रूस और भारत के बीच सैन्य सहयोग के विकास के लिए खाका तैयार किया है जो द्विपक्षीय संपर्कों की योजना बनाने में आधारभूत दस्तावेज है।
सरकारी तास समाचार एजेंसी ने रोडमैप का ब्योरा दिए बिना कहा कि सत्र के अंत में शोइगु और जेटली ने एक अनुरूप दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए।