जासूसी कांड से डरी आघाड़ी सरकार सरकारी कार्यालयों में फोन पर बातचीत के लिए बनाया नया नियम
मुंबई. पेगासस स्पाईवेयर की मदद से देश के कई नेताओं एवं नौकरशाहों के कथित रुप से जासूसी का मामला सामने आने के बाद राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार डर गयी है. फोन टेपिंग के जरिये जासूसी के मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नया निर्देश जारी किया है. इसके तहत कर्मचारियों को बेहद जरूरत होने पर ही सरकारी कार्यालय में फोन इस्तेमाल करने करने के लिए कहा गया है.
राज्य सरकार की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक कर्मचारियों से कहा गया है कि कार्यालय में काम के दौरान मोबाइल फोन का कम से कम इस्तेमाल करें. आदेश में लैंडलाइन फोन को ज्यादा बेहतर बताया गया है. जरूरत हो तो बातचीत के लिए एसएमएस का इस्तेमाल करें. कहा गया है कि यदि खुद के निजी मोबाइल फोन पर बात करना हो तो वे कार्यालय से बाहर निकलकर बात करें. काम के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग कम करने को कहा गया है.