जस्टिस लोया की मौत की जांच पर 15 जनवरी को सुनवाई
नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। गुजरात में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 15 जनवरी को सुनवाई करेगा। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेच ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को याचिका पूरे तरीके से पढ़कर कोर्ट में बहस के लिए तैयार होकर आने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि ये मामला काफी संवेदनशील है| इसलिए बिना पूरी तैयारी के कोर्ट इस पर सुनवाई नहीं करेगी।
11 जनवरी को इस मामले पर जल्द सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया था। महाराष्ट्र के एक पत्रकार बंधुराज संभाजी लोन की ओर से वकील अनीता शेनाय ने सुप्रीम कोर्ट से कर जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग की थी।
जज लोया की मौत की जांच की मांग करते हुए बांबे हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की जा चुकी है। जस्टिस लोया की मौत 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2014 की दरम्यानी रात को नागपुर में हुई थी| वह अपने साथी जज की बेटी की शादी में शामिल होने नागपुर गए थे।