खबरे
जवानी साबित करने करने के लिए क्रूरता से मारते हैं सांड को !
नैरोबी. केन्या के रिफ्ट वैली में रहने वाले लोगों की एक अजीबोगरीब परंपरा की फोटोज कैद की गई हैं। इस परंपरा में अपनी जवानी (एडल्टहुड) साबित करने के लिए 18 से 20 साल के लड़के सांड को क्रूर तरीके से मारते हैं और उसका खून पी जाते हैं। जानवर के शरीर में छेद तक निकालते हैं खून…
इस दौरान महिलाएं नाच-गाकर खुशी मनाती हैं। ये परंपरा केन्या की राजधानी नैरोबी से काफी दूर के इलाके में चलन में है। पोकोट समुदाय के लोगों की जिंदगी में इस परंपरा को बेहद अहम माना जाता है। सांड के अलावा गाय, बकरी, भेड़, ऊंट और गदहे को भी मारा जाता है। इन्हें स्थानीय भाषा में सपाना कहते हैं। सांड को मारने के बाद उसके पेट से निकले सामान को भी लोग अपने शरीर पर लगाते हैं।
समुदाय के एक वरिष्ठ शख्स ने कहा कि सपाना परंपरा को पूरा करने के बाद मर्द को सोसायटी में कई अधिकार हासिल होते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार केन्या में 6 लाख 20 हजार पोकोट समुदाय की आबादी है। हालांकि, अब ज्यादातर लोग काम की तलाश में शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में परपंरा को निभाने वालों की संख्या घट रही है।