खबरेलाइफस्टाइल
जल्द आएगी डेंगू की आयुर्वेदिक दवा बाजार में
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज के लिए एक आयुर्वेदिक दवाई विकसित करने का दावा किया है। आयुष मंत्रालय की स्वायत्त इकाई केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद और कर्नाटक के बेलगांव के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र-आईसीएमआर के वैज्ञानिकों का दावा है कि अगले साल से यह दवाई बाजार में मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस डेंगू के लिए बनी पहली आयुर्वेदिक दवा बताया जा रहा है।
सीसीआरएएस के महानिदेशक प्रोफेसर वैद्य के.एस.धीमान ने बताया कि यह दवाई सात ऐसी जड़ी-बूटियों से बनाई गई है,जिनका इस्तेमाल आयुर्वेद में सदियों से होता आ रहा है। इसके शुरुआती अध्ययन मेदांता अस्पताल,गुड़गांव और चिकित्सीय रूप से इसके सुरक्षित होने का अध्ययन बेलगांव और कोलार में हुआ।