जम्मू, 23 फरवरी (हि.स.) = कश्मीर घाटी के शोपियां जिले के अंतर्गत मुलु चित्रागाम क्षेत्र में देर रात आतंकियों द्वारा सेना के गश्ती दल पर किए गए हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि इस दौरान एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई। हमला करने के बाद आतंकी भाग निकलने में कामयाब रहे।
शोपियां जिले के चित्रागाम में रात दो बजे एक सूमो गाड़ी में सवार होकर आए 6-7 आतंकियों ने सेना की 44-आर के गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले में सेना के सात जवान घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि घायल लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश झा व मेजर अमरदीप सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, आतंकियों के साथ हुई इस गोलीबारी में एक स्थानीय महिला जाना बेगम भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया किन्तु किसी भी आतंकी के हाथ न लगने के उपरांत तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है।