जब अपनी दुल्हन को JCB में बिठाकर विदा कराके लाया दूल्हा , देखते रह गए ……..
कर्नाटक : कर्नाटक के पुत्तूर में सोमवार को एक अनोखी बारात देखने को मिली. यहां जेसीबी ड्राइवर दूल्हा अपनी दुल्हन को डोली, घोड़ी या कार में नहीं, बल्कि जेसीबी मशीन में विदा कराके ले आया. इस अनोखी विदाई को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. एक लीडिंग वेबसाइट की खबर के मुताबिक, संतयार गांव के चेतन जेसीबी मशीन चलाते हैं. उसकी शादी पास के गांव परपुंजा में रहने वाली ममता से हुई.
बारिश के लिए गंगा में खड़े होकर शहनाई वादन
चेतन ने फैसला लिया कि वो कार या फिर घोड़ी से नहीं बल्कि जेसीबी से बारात लेकर जाएंगे और उसी से विदा करके लाएगा. उसने जेसीबी मशीन को पूरी तरह से सजा दिया और शादी समारोह में पहुंचा. शादी करने के बाद चेतन ने ममता को जेसीबी से विदा कराया. सबसे पहले दुल्हन आगे बैठी थी और दूल्हा जेसीबी चला रहा था. जिसके बाद चेतन के दोस्त ड्राइवर बना और दोनों साथ बैठकर जेसीबी से घर पहुंचे. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है.