नई दिल्ली, 08 मई = भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ज़्यादातर खिलाड़ी वही होंगे जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में हिस्सा लिया था। गौतम गंभीर को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। इसके साथ ही चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह मिली है। रहाणे ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
हार पर गेंदबाजों पर भड़के मैक्सवेल !
भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के पास है। विराट के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा मनीष पांडे और केदार जाधव को भी टीम में जगह मिली है।
आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा स्पिनर की भूमिका निभायेंगे।
चौम्पियंस ट्राफी के लिए टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह और मनीष पांडेय।