चैत्र नवरात्र : अष्टमी पर मन्दिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
National.नई दिल्ली, 04 अप्रैल,= चैत्र नवरात्र के आंठवे दिन राजधानी के विभिन्न मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही मन्दिरों में दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। आदि शक्ति की पूजा अर्चना आराधना के लिए मन्दिरों में भारी भीड़ उमड़ी। जयकारों से मन्दिर गूंजते रहे।
मंगलवार को को नवरात्र के आंठवे दिन मन्दिरों में देवी मां के अष्टम स्वरूप की आराधना की गई। सुबह से ही पूजन की थाल सजाकर मन्दिरों को पहुंचे श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। देवी मां की आरती उतारी, दुर्गा चालीसा और दुर्गा शप्तसती का पाठ किया।
ये भी पढ़े : रोहिंग्या मुसलमानों को उनके देश भेजने की तैयारी में केंद्र सरकार
दिल्ली के प्राचीन झंडेवालान देवी मन्दिर में भक्तों की भीड़ पूरा दिन लगी रही। वहीं प्राचीन मां कालका जी मन्दिर, छतरपुर में कात्यायनी मन्दिर, दीपाली चौक के काली माता मन्दिर में सुबह से देर रात तक पूजा अर्चना चलती रही। कतारों में लगकर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की।