Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

चूहों की इन हरकत से पुलिस और अधिकारियों में मची अफरातफरी , जाने क्या हैं मामला ……

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चूहों के कारण एक बैंक में चोरी का अलार्म बज गया जिसके कारण पुलिस और अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को चूहों के कारण इंडियन बैंक के एक शाखा का अलार्म बज गया. 

उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण कोई भी बैंक अधिकारी शाखा में मौजूद नहीं था. पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शाखा प्रबंधक और पुलिस को इसकी सूचना दी जो घटनास्थल पर पहुंचे. कुमार ने बताया कि अलार्म प्रणाली के नजदीक कुछ चूहों को छोड़कर बैंक में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

SBI के ATM में चूहों ने कुतर दिये 12 लाख रुपये मूल्य के नोट

वहीं असम के तिनसुकिया जिले में 22 दिनों से बंद पड़ी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की एटीएम मशीन के नोटों को चूहों ने कुतर दिया था. जब टेक्नीशियन वहां पहुंचे और उन्‍होंने मशीन को खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. क्‍योंकि चूहे 12 लाख रुपये कुतर चुके थे. 500 और 2 हजार के नोट के टुकड़े जमीन पर पड़े हुए थे. इस बात को बैंक ऑफिसर्स ने कंफर्म किया है. 

यह भी पढ़े : सीआरपीएफ की टीम पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड , 5 जवान घायल

एटीएम के अंदर 29.48 लाख रुपये रखे हुए थे. जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये कुतर दिए. 17 लाख रुपये रिकवर कर लिए गए हैं. 

Related Articles

Back to top button
Close