Home Sliderखबरेदेशराज्य

चुनाव आयोग ने 9 मार्च तक एक्जिट पोल के प्रसारण पर गाई रोक.

नई दिल्ली, 04 मार्च :=  केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान एक्जिट पोल के प्रसारण पर लगे प्रतिबंध की सीमा को अब 9 मार्च तक बढ़ा दी है। 

उत्तर प्रदेश की अलापुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चंद्रशेखर और उत्तराखंड में कर्णप्रयाग विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह कंवासी के निधन के कारण चुनाव आयोग ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 फरवरी को प्रस्तावित मतदान को स्थगित कर 9 मार्च (गुरुवार) को कराने की घोषणा की है।

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर एग्जिट पोल परिणामों के प्रसारण पर निषेध की अवधि बढ़ाकर 9 मार्च शाम 5.30 बजे कर दी है। पूर्व घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत आयोग ने जन-प्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126ए के अनुसार 4 फरवरी, 2017 को सुबह 7 बजे से लेकर 8 मार्च, 2017 सायं 5.30 बजे तक एग्जिट पोल को प्रतिबंधित कर दिया था। इस दौरान प्रिंट या इलैक्ट्रॉनिक मीडिया तथा अन्य किसी भी संचार साधन पर एग्जिट पोल को दिखाया नहीं जा सकेगा।

यह भी पढ़े :कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की मोदी के वाराणसी रोड शो की शिकायत,

Related Articles

Back to top button
Close