बेगूसराय, 13 जनवरी = मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सात निश्चय के तहत सभी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है जिसकी शुरुआत कर दी गई है और इसे धीरे-धीरे करके 4 साल के अंदर पूरे बिहार में धरातल पर लागू कर दी जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार निश्चय यात्रा के दौरान बेगूसराय के सूजा पंचायत के महादलित टोला पहुंच कर हर घर नल, शौचालय, बिजली का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन के बाद सूजा गांव के स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम में महादलित टोला के 203 परिवारों को वासगीत का पर्चा दिया।
सीएम ने पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सात निश्चय के तहत सभी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है| केंद्र सरकार के द्वारा कैशलेस की चर्चा करते हुए कुमार ने कहा कि हमने सभी बैंकों से आग्रह किया है हर पंचायत में बैंक की शाखा खोली जाए तभी कैशलेस इंडिया की बात सफल हो पाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बैंकों के पास जमीन की कमी होगी तो पंचायत सरकार भवन में बैंक की शाखा खोलने के लिए जगह देने को तैयार है।