चंदेरी में भारी बारिश और तेज आँधी-तूफान से भारी नुकसान
चंदेरी, 10 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के चंदेरी में शुक्रवार की रात तेज आंधी-तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश में कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बतााय जा रहा है कि बिजली की खंभे भी टूट गए, जिसके चलते चंदेरी में पूरी रात अंधेरा रहा। आंधी-तूफान से शहर में भारी नुकसान हुआ है।
चंदेरी में शुक्रवार को सुबह से मौसम सामान्य था, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काले-काले बादल छा गए और रात को आठ से नौ बजे के बीच तेज हवाएं चलने के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते शहर में कई पेड़ धराशायी हो गए, बिजली के खंभे टूट गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा। तूफान के चपेट में कई घर भी आ गए।
गांव के सीताराम विश्वकर्मा का घर पेड़ गिरने से ढह गया, जिसमें उनकी पत्नी विमला बाई और बेटा सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद अशोकनगर जिला अस्पताल रैफर किया गया है। बताया जा रहा है आंधी-तूफान से गांव को भारी क्षति पहुंची है।