जम्मू 26 अप्रैल (हिस)। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी के बिगडे हालातों को देखते हुए एक महीने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। बुधवार को गृह विभाग ने आदेश जारी कर बताया है कि कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवाओं को एक माह की अवधि तक अनुमति नहीं मिलेगी। कश्मीर घाटी में इंटरनेट मोबाइल (3 जी, 4 जी) सेवाएं पहले ही निलंबित हैं।
कश्मीर में छात्रों ने किया प्रदर्शन, हिंसक झड़पें भी हुईं
उल्लेखनीय है कि कालेज व स्कूलों के छात्र हिंसा को भड़काने के लिए घाटी में सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे हैं। पत्थरबाजी के दौरान फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाई जाती है जो घाटी में हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। इसके अलावा फेसबुक पर कुछ स्टोन पेल्टर नाम से आईडीज़ बनाई गई हैं जिन पर प्रोफाइल फोटो भी पत्थरबाजी की ही अपलोड है। इन्ही बातों पर ध्यान देते हुए इंटरनेट सेवाओं पर एक महीने के लिए प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है।