Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
गोरक्षकों को लेकर केन्द्र और 6 राज्यों को सुको का नोटिस
नई दिल्ली 07 अप्रैल(हि.स.)। गोरक्षकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनेवाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और 6 राज्यों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह में जवाब मांगा है । सुप्रीम कोर्ट राजस्थान के अलवर जिले में हाल में हुई घटना पर आगामी तीन मई को राजस्थान सरकार और कांग्रेस का पक्ष सुनेगा ।
प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार का सलाहकार नियुक्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने जिन राज्यों को नोटिस जारी किया है उनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।
याचिका में शीर्ष न्यायालय से अनुरोध किया गया है की वह गोरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर जुल्म करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश दे।