खबरेगुजरातराज्य

गैर-मौसमी बारिश ने दक्षिण गुजरात और दमन में हिल स्टेशन को कराया महसूस

दमन : अचानक गैर-मौसमी बारिश ने जहां दक्षिण गुजरात और दमन के लोगो को हिल स्टेशन की यादों को महसूस करवा दिया वही यहां की सड़के पानी से लथपथ हो गई .

मौसम में आये अचानक बदलाव के कारण गुजरात के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दमन में भी गैर-मौसमी बारिश देखी गई। देर रात हुई बारिश की शुरुआत के बाद क्षेत्र की सड़कें पानी से लथपथ हो गईं। और ठंड के मौसम में, वातावरण में ठंडक की मात्रा में अचानक वृद्धि हुई, जिससे मावठा की स्थिति पैदा हुई।

 क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के साथ, क्षेत्र के लोगों को एक हिल स्टेशन की तरह महसूस हुआ। पर्यटकों को क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों पर खुशनुमा माहौल के बीच धूमिल माहौल में फोटो शूट करते देखा गया। बेमौसम बारिश से आम और अन्य अनाज को नुकसान की संभावना से क्षेत्र के किसान भी चिंतित हैं।

Related Articles

Back to top button
Close