ऋषिकेश, 19 मई (हि.स.)। रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर रेंज में एक गुलदार ने वन दरोगा पर हमला कर उसे जान से मार डाला।
वन दरोगा आनंद सिंह हरिद्वार वार्डन रेंज ऑफिस में कार्यरत थे जिनका हाल ही में चीला रेंज के वाइल्ड लाइफ ऑफिस में स्थानांतरण किया गया था।
गुरूवार की देर रात मोतीचूर रेंज से वो अपने घर लौट रहे थे कि जंगल में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया। जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सुबह उनकी खोजबीन की और इसकी सूचना उनके साथी वन कर्मियों को दी। इस दौरान उनकी चप्पल पुराने पुल के किनारे पड़ी मिली। अनहोनी की आशंका होने पर आसपास झाड़ियों में उनकी खोज की गई। सड़क से चंद कदम दूर वन दरोगा का शव बरामद किया गया। शव को तेंदुए ने बुरी तरह खाया हुआ था।
अरुण जेटली ने किया एलओसी की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा
वन दरोगा आनंद सिंह सत्यनारायण कॉलोनी में निवास करते थे। घटना की सूचना के बाद वनकर्मियों सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर सूचना पाकर वन अधिकारी भी पहुंच गए और उन्होंने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेज दिया है। ग्रामीणों ने वन दरोगा के गुलदार के हमले में मारे जाने के बाद उसके परिजनों को नौकरी व उचित मुआवजा दिए जाने की गुहार वन अधिकारियों से लगाई है।