नई दिल्ली, = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। मोदी 4 घंटे 35 मिनट काशी में रहेंगे। वहां वे चार योजनाओं का शुभारंभ व एक योजना का लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह लगभग साढ़े दस बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे| वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) पहुंचेंगे। मोदी बीएचयू परिसर में सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री वहां ईएसआईसी सुपर हॉस्पिटल और बीआरएस हेल्थ रिसर्च इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखेंगे और बीआरएस फैसिलिटेशन सेन्टर व क्राफ्ट म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वस्त्र मंत्रालय का प्रोग्राम और स्किम लांच करेंगे| इसके बाद 17 मण्डल के करीब 23,500 बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।