गुरमेहर मामले में राजनीतिक दलों का शुरू हुआ ट्वीटर वॉर
National. नई दिल्ली, 28 फरवरी= दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर द्वारा सोशल मीडिया पर शुरू किये गये कैंपेन के बाद इस पर लगातार विवाद हो रहा है। विवाद के बढ़ने के बाद कई जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ राजनीतिक दल भी इस मुद्दे पर ट्वीटर वॉर में कूद गये हैं।
गुरमेहर कौर के समर्थन में खुलकर आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट, ‘डर की तानाशाही के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ हैं। गुस्से, असहिष्णुता और ज़हालत में उठी हर आवाज के लिए एक गुरमेहर कौर होगी।’
Against the tyranny of fear we stand with our students.For every voice raised in anger, intolerance &ignorance there will be a Gurmehar Kaur
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 27, 2017
इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अब अपराधियों और गुंडों की पार्टी बन गई है। ये ख़ुद राष्ट्रविरोधी नारे लगवाते हैं, नारे लगाने वाले भाग जाते हैं और फिर दूसरों को पीटते हैं। कहीं भी नारे लगाने वाले पकड़े क्यों नहीं गए।
Met LG. Demanded arrest of those who caused violence in DU, shouted anti-India slogans n who threatened Gurmehar. He assured strict action
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 28, 2017
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, ‘गुरमेहर कौर को असहिष्णु मानसिकता का शिकार बनाया जा रहा है। उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाये जा रहे है जोकि लोकतंत्र का ह्रास है। हमने भारत में यह सपना तो नहीं देखा था।‘
Gurmehar Kaur victim of an intolerant mindset . Her patriotism questioned and democracy diminished . This is not the India we dreamed of .
— Kapil Sibal (@KapilSibal) February 28, 2017
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा,’मैं आपके साथ हूं और जो भी लोग अपने अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में हैं, मैं उन सभी के साथ हूं। राष्ट्र को आप पर गर्व है कि आप फासीवादी ताकतों से लड़ रही हैं।’
My msg 2 #Gurmehar:"I'm with u &all who stand for their rights&freedom of speech.India is proud of u 4 standing ur ground aganst fascism"4/4
— Robert Vadra (@irobertvadra) February 28, 2017
कांग्रेस के गुरमेहर के पक्ष में उतर आने के बाद इस मसले पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी होनी शुरू हो गई है। राहुल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री कार्य़ालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी को यह साफ करना चाहिए कि क्या वह और उनका पार्टी नेतृत्व उनके कुछ सहयोगियों द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हैं?’
ये भी पढ़े : JNU बना सेक्सुअल हरासमेंट का अड्डा !! एक छात्रा ने लगाया आरोप .
दूसरी ओर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया तो अब इस लड़ाई में पहलवान योगेश्वर दत्त भी कूद गये हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजनीतिक मंशा होना सभी का हक हो सकता है लेकिन इस बार सहवाग बॉल को ठीक तरीके से नहीं पढ़ पाये और हिटविकेट हो गये।
यह भी पढ़े : गुरमेहर ,के नाम से वायरल हो रहे इस विडियो को देख कर आप आश्चर्य चकित हो जायेगे !