Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

‘गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में नाम दर्ज कराने के लिए इस शेफ ने बनाया 3,000 Kg खिचड़ी

नई दिल्ली: गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स  में नाम दर्ज करवाने की खातिर महाराष्ट्र के शेफ विष्णु मनोहर ने रविवार को नागपुर में एक ही कड़ाही में 3,000 किलोग्राम खिचड़ी बनाई.

एक लीडिंग वेबसाइट के अनुसार 16 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड फूड डे’ से पहले ही खिचड़ी का यह रिकॉर्ड बनाने वाले शेफ विष्णु मनोहर ने  कहा, “मैं वर्ल्ड रिकॉर्ड की कोशिश कर रहा हूं, और इसके पीछे मेरी ख्वाहिश है कि खिचड़ी को राष्ट्रीय व्यंजन घोषित किया जाए… यह सबसे ज़्यादा स्वास्थ्यवर्द्धक और किफायती व्यंजन है…”

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की ख्वाहिश में बनाई गई खिचड़ी के लिए विष्णु मनोहर ने 275 किलोग्राम चावल, 125 किलोग्राम मूंग की दाल, 150 किलोग्राम चने की दाल, 150 किलोग्राम मक्खन तथा 3,000 लीटर पानी का इस्तेमाल किया.केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस आयोजन के दौरान उपस्थित थे, और उन्होंने शेफ विष्णु मनोहर को उनके इस प्रयास के लिए बधाई दी. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वह जाने-माने शेफ हैं, और मैं उनके इस रिकॉर्ड के लिए उन्हें बधाई देता हूं… वह भारतीय व्यंजन को दुनियाभर में मशहूर कर रहे हैं, और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं… उन्होंने बहुत महान काम किया है… जो खिचड़ी उन्होंने बनाई थी, वह मसाला खिचड़ी थी, और बहुत स्वादिष्ट थी…”

गुरुग्राम गोलीकांड : जज की पत्नी और बेटे को गोली मारने वाले गनर ने की थी ये प्लानिंग , FB से हुआ खुलासा ..

पिछले साल नवंबर में भारत ने ‘चावल और फलियों की सबसे बड़ी सर्विंग’ तैयार करने के लिए गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था, जब नई दिल्ली में 918 किलोग्राम खिचड़ी बनाई गई थी. उस वक्त यह खिचड़ी जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने बनाई थी. 

Related Articles

Back to top button
Close