जम्मू, 24 जनवरी = गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल में मंगलवार को हुए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध दिखे। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।
वहीं इसी दौरान कई मार्गों के रूटों में किए गए बदलाव के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले रेहड़ी-फड़ी बाजारों को सुरक्षा कारणों के चलते बंद रखा गया।
बता दें कि 26 जनवरी तक शहर के सभी रेहड़ी-फड़ी वालों को अपनी रेहड़ियां न लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते बाजार अतिक्रमण मुक्त व सुनसान दिखे। बस स्टैंड में अवैध रूप से लगी बसों को गत देर रात से ही हटा दिया गया था।
बाहरी राज्यों से आए यात्रियों को वाहन न चलने व रूटों में हुए बदलाव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लोग अपना सामान उठा कर पैदल ही जाते दिखे।