उत्तराखंडखबरेराज्य

खाई में मिनी बस गिरने से दो की मौत .

Uttarakhand. पिथौरागढ़, 06 मार्च=  जिले की सीमांत तहसील धारचूला में टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर धारचूला से लगभग चार किमी दूर दोबाट के पास एक मिनी बस खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

घटना रविवार देर रात की है। एनएचपीसी की धौलीगंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट की मिनी बस (यूके 04 टीए 1266) रात की ड्यूटी के बाद कर्मचारियों को लेकर निगालपानी को जा रही थी। अचानक दोबाट के पास मिनी बस खाई में गिर गई। बस में सवार कर्मचारी हर सिंह (26 वर्ष) पुत्र कल्याण सिंह निवासी गरगुवा धारचूला और थम बहादुर (51 वर्ष) निवासी नेपाल की मौत हो गई। चालक रजत सिंह पुत्र देव सिंह निवासी गवालगाव और केडी शर्मा घायल हो गए। देर रात हुई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े :अब डाकघरों से मिलेगी मौसम की जानकारी.

घायलों को धारचूला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल पिथौरागढ़ लाया गया है। शवों के पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ से डॉक्टरों की टीम धारचूला रवाना हो गई है।

Related Articles

Back to top button
Close