Home Sliderदेशनई दिल्ली

क्या अब डिनर मीटिंग के लिए भी अनुमति लेनी होगी : कांग्रेस

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और उच्चायुक्त के साथ भोजन के दौरान हुई बैठक को स्वीकार कर लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए उनसे माफी मांगने की आपील की है। दरअसल कांग्रेस ने इसे महज शिष्टाचार बैठक बताया है। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी ने इस बैठक के आरोपों को खारिज किया था। इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हाल के बयानों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा गुजरात का चुनाव हार चुकी है। चुनाव के लिए सत्ताधारी दल गलत हथकंडे अपनाए उसको देश कतई स्वीकार नहीं करेगा।’

उन्होंने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर के घर पर डिनर मीटिंग हुई थी, लेकिन क्या अब इसके लिए भी सरकार और एजेंसियों से परमिशन लेनी होगी।’

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इस मसले को मुद्दा बनाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस दौरान खास बात ये रही कि आनंद शर्मा ने ही ठीक एक दिन पहले पाक राजनियक के साथ बैठक के आरोपों को सिरे से खारिज किया था, लेकिन आज वही इसकी पुष्टि कर रहे थे। 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने भी बैठक की पुष्टि की थी। कपूर ने कहा था कि मैं भी इसमें मौजूद था। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उन आरोप को खारिज किया था कि इसमें गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर कोई चर्चा हुई थी। कपूर ने कहा था कि बैठक में सिर्फ भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर ही चर्चा हुई थी। 

आनंद शर्मा ने इसी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘क्या अब भोजन पर जाने के लिए भी सरकार से इजाजत लेनी होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कूटनीति और उसकी गंभीरता को न समझते हुए उसे मात्र फोटो इवेंट ही समझा है।’

दूसरी तरफ सोमवार को ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैज़ल ने ट्वीट करते हुए इस मसले पर कहा, ‘भारत को चुनाव प्रचार में पाकिस्तान की खिंचाई करने और आधारहीन आरोप लगाने से से बाज आना चाहिए| उसे अपनी बदौलत जीत सुनिश्चित करनी चाहिए।’ 

Related Articles

Back to top button
Close