नई दिल्ली, 21 जनवरी = राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में छाए घने कोहरे के कारण शनिवार को राजधानी और शताब्दी जैसी विशिष्ट रेलगाड़ियों सहित कुल 68 गाड़ियां अपने गंतव्य पर देरी से पहुंचीं जबकि पांच को रद्द कर दिया गया।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि देश के अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाली 45 रेलगाड़ियां विलंब से पहुंचीं, जबकि दिल्ली से चलने वाली 23 रेलगाड़ियों को पूर्व निर्धारित समय से देरी से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को रेलगाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली से पूर्व निर्धारित समय से विलंब से रवाना होने वाली रेलगाड़ियों में 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, 12034 नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी 12 घंटे से अधिक विलंब से रवाना की गईं। इसके अलावा 21 मेल व एक्सप्रेस जिनमें रेलगाड़ी संख्या 15484 महानंदा एक्सप्रेस, 12816 नंदन कानन, 12826 नई दिल्ली-रांची संपर्क क्रांति, 22454 राज्य रानी एक्सप्रेस, 12226 कैफियत एक्सप्रेस, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस, 12270 निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस, 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस, 12274 हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस, 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12616 जीटी एक्सप्रेस, 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12780 गोवा एक्सप्रेस, 12818 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस, 13430 आनंदविहार-मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22410 आनंदविहार-गया गरीब रथ और 12190 महाकौशल एक्सप्रेस भी शामिल हैं।