खबरेनई दिल्ली

कोल घोटाले में विशेष अदालत को सीबीआई ने सौंपी अपनी रिपोर्ट .

नई दिल्ली ,13 जनवरी=  सीबीआई ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल, पूर्व केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव और अन्य के खिलाफ कोयला घोटाले मामले में विशेष अदालत के निर्देश पर जांच की अंतिम रिपोर्ट दाखिल की।

गौरतलब है कि पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष सीबीआई जज भरत पाराशर ने पिछली सुनवाई के दौरान जांच अधिकारी की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए और समय देने की अर्जी स्वीकारते हुए उन्हें 13 जनवरी तक का वक्त दिया था।

नवीन जिंदल की कंपनी में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट काम करने वाले सुरेश सिंघल के सरकारी गवाह बनने के बाद सीबीआई को सामने आए नए तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे। मामले में नवीन जिंदल के अलावा पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नरायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व अन्य आरोपी हैं। यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुर्गदंगल में नवीन जिंदल की कंपनियों को कोल ब्लॉक आवंटित करने से जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button
Close