Home Sliderदेश

कोरोना से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे ने तैयार किये 64,000 आइसोलेशन बेड

नई दिल्‍ली. देश में तेजी से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के चलते अस्पतालों में हो रही बेड की किल्लत को देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा पूरे देश में लगभग 4,000 कोविड केयर कोचेस में 64,000 आइसोलेशन बेड तैयार किये गये हैं, जो राज्यों के आग्रह पर उपलब्ध किए जा रहे हैं। अभी तक यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व दिल्ली की राज्य सरकारों के आवेदन पर यह उपलब्ध किये गये हैं।

कोविड केयर कोच कम गंभीर मरीजों के लिए किए जा सकते हैं इस्तेमाल

रेलवे ने कहा कि इन कोच का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जा सकता है, जिनकी हालत बहुत गंभीर नहीं है. राज्य सरकार की मांग पर रेलवे कोविड केयर कोच शुरू कर रही है. पश्चिमी रेलवे जोन के तहत महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबर जिले में 24 अप्रैल तक 21 कोविड

केयर कोच शुरू किए गए हैं. इन कोविड केयर कोच में 47 मरीजों की भर्ती की गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार ने भी भारतीय रेलवे से भोपाल में 20 और हबीबगंज स्टेशन पर 20 कोविड केयर कोच शुरू करने की अपील की थी . ये कोच सरकार को 25 अप्रैल को सौंप दिए गए है.

Related Articles

Back to top button
Close