खबरेदेश

कोरोना विस्फोट : देश में मिले 3 लाख 37 हजार 704 नए मरीज, ओमिक्रोन 10 हजार के पार

नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के मामले एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में तीन लाख, 37 हजार 704 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज (new patients) मिले हैं। कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख 42 हजार, 676 है। इस दौरान 488 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की मौत हो गई।

शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 63 लाख, 01 हजार, 482 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 93.31 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 लाख, 13 हजार 365 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत हो गयी है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19.60 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 71 करोड़ 34 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन के 10,050 संक्रमितों की पुष्टि
देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन (omicron) की रफ्तार तेज हो गयी है। देशभर में ओमिक्रोन के 10 हजार, 50 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के नए मामलों में 3.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में ओमिक्रोन से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close