खबरेमहाराष्ट्रमुंबई
कालेज के छात्रों को ड्राइविंग लाइसेंस देगी सरकार.
मुंबई, 11 जनवरी = राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने प्रदेश के कालेज के छात्रों को ड्राईविंग लाइसेंस दिए जाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 16 जनवरी को कीर्ति कालेज, दादर में आयोजित कार्यक्रम में शुरु की जाएगी।
यह निर्णय परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने परिवहन विभाग की बैठक में लिया है। कालेज में पढऩे वाले छात्रों को लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय में चक्कर काटना पड़ता है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को कालेज में जाकर लर्निंग लाइसेंस दिए जाने का निर्देश दिया है। इसके बाद छात्रों को परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर परीक्षा देनी होगी, उसके बाद छात्रों को लाइसेंस जारी किए जाएंगे।