Home Sliderदेशनई दिल्ली

कारगिल विजय दिवस: पीेएम मोदी, राजनाथ, जेटली ने सेना के शौर्य को किया याद

नई दिल्ली, 26 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर सेना के शौर्य एवं बलिदान को याद किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार की सुबह ही कारगिल शहीदों को याद करते हुए ट्वीट किया। 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कारगिल युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों को याद कीजिए, जिन्होंने देश के सम्मान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।’ 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की ताकत का प्रतीक है। जो लोगों के सेना के कौशल और देशा की रक्षा के लिए किए गए महान त्याग की याद दिलाता है।’

दूसरी तरफ केंद्रीय रक्षा एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कारगिल विजय दिवस पर इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ उनके साथ मौजूद थे ।

राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर जारी संदेश में कहा, ‘मैं अपने सैनिकों की अदम्य साहस और बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने कारगिल में ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान राष्ट्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया। भारतीय सेना एक अनुशासित और देश के लिए समर्पित सेना है कारगिल विजय दिवस भारत की अनुकरणीय रक्षा क्षमताओं का त्यौहार है।’ 

दरअसल आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को करारी शिकस्त दी थी। इस जंग को 18 वर्ष हो गए हैं। 26 जुलाई, 1999 को ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था। तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। ‘ऑपरेशन विजय’ नाम के इस अभियान में 530 भारतीय वीर सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। 

तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में पूरे दो महीने से भी अधिक समय तक चले इस युद्ध में भारतीय थलसेना और वायुसेना ने ‘लाइन ऑफ कंट्रोल’ पार न करने के आदेश के बावजूद अपनी मातृभूमि में घुसे आक्रमणकारियों को मार भगाया था।

Related Articles

Back to top button
Close