काम के दौरान मारे गए पुलिस कर्मियो के परिजनों को 30 लाख देगी खट्टर सरकार
नई दिल्ली (ईएमएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार ने काम के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिजनों के लिए सहायता राशि को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दिया है। खट्टर ने इस बात की घोषणा मधुबन पुलिस अकादमी में पुलिस विभाग की तरफ से आयोजित समारोह में की। एक सरकारी अधिकारी ने बताया गया कि 30 लाख रुपये में से 20 लाख रुपये मृतक के आश्रित पारिवारिक सदस्यों को दिए जाएंगे और पांच लाख रुपये अभिभावकों को दिए जाएंगे।
अगर माता- पिता दोनों जिंदा नहीं हैं तो सहायता राशि आश्रित परिवार के सदस्यों को दिए जाएंगे। गंभीर रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को 15 लाख रुपये, बुरी तरह जख्मी पुलिसकर्मियों को दस लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी हुए पुलिसकर्मियों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पुलिस बल में 4225 सिपाहियों को शामिल करने के लिए आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान खट्टर ने ये घोषणाएं कीं।