काबुल एयरपोर्ट पर 30 रॉकेट से आतंकी हमला, बाल-बाल बचे US रक्षामंत्री जिम मैटिस
नई दिल्ली : अफगानिस्तान दौर पर पहुंचे अमेरिकी रक्षामंत्री जिम मैटिस के काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां रॉकेट से हमला हुआ है. हालांकि अमेरिकी रक्षा मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. जिम मैटिस के पहुंचने के बाद काबुल हवाईअड्डे के पास करीब 30 रॉकेट से हमला किया गया. हमले के बाद पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है, यहां से सारी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक हामिद करजई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस की फ्लाइट लैंड करने के कुछ देर बाद ही यहां एक रॉकेट आकर गिरी. देखते ही देखते करीब 30 रॉकेट यहां आकर गिरे. इस हमले की अभी तक किसी आंतकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
भारत के रास्ते काबुल पहुंचे हैं जिम मैटिस
काबुल जाने से पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस भारत आए थे. भारत यात्रा पर आये अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इस दौरान शांति, स्थिरता तथा आतंकवाद से लड़ने के लिए साझा प्राथमिकताओं के लिहाज से भारत और अमेरिका के बीच विस्तृत क्षेत्रीय तथा वैश्विक सहयोग पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार इस मुलाकात में मोदी ने आपसी हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भारत और अमेरिका की गहन साझेदारी की प्रशंसा की.