Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
काजीरंगा में बाघों की गिनती पूरी, 104 मिले
काजीरंगा, 14 जून = काजीरंगा टाइगर प्रकल्प के तहत इस वर्ष बाघों की गिनती का काम पूरा हो चुका है। चालू वित्त वर्ष के दौरान हुई गणना के आधार पर कुल 104 बाघ पाए गए हैं। बाघों की गिनती का काम अत्याधुनिक कैमरे के जरिए की गई है।
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ की नियंत्रण रेखा पर दागे मोर्टार
सूत्रों ने बताया है कि इस वर्ष हुई गणना के अनुसार काजीरंगा में कुल 95 बाघ जबकि 4 बाघ बूढ़ाचापरी संरक्षित वनांचल में पाए गए हैं। शेष अन्य वनांचलों में मिले हैं। बाघों की गणना का काम डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और वन विभाग के द्वारा लगाए गए कैमरों की मदद से संपन्न हुआ है। बाघों की गणना का काम वर्ष 2007 से ही चल रहा है।