कांग्रेस ने मांगा उमा भारती और कल्याण सिंह का इस्तीफा
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स)। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत 10 लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी के बाद कांग्रेस ने उमा भारती और कल्याण सिंह के पद छोड़ने की मांग की है।
दिल्ली : बुधवार को भाजपा की 33 जनसभाएं
कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अलवी ने बुधवार को कहा कि कोर्ट के इस फैसले का हम सम्मान करते हैं। 25 साल पुराना ये मामला है और इसकी सुनवाई रोजाना होनी चाहिए। जो लोग पदों पर बैठे हैं, उमा भारती और कल्याण सिंह इनको इस्तीफा देना चाहिए। अगर ये इस्तीफा देने को तैयार नहीं होते, सत्ता से चिपके रहना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री को चाहिए कि इन्हें निकालकर बाहर खड़ा करें। कानून का सामना करना चाहिए और वो जो भी फैसला करें उसके बाद ही पद ग्रहण करना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की तरफ से केंद्रीय मंत्री उमा भारती और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के इस्तीफे की मांग ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है।