कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेताजी बोस को राहुल गांधी ने किया नमन
नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.) । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आजाद हिन्द फौज की स्थापना करने वाले भारत के महान सपूत महानायक और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए देशवासियों की शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी 1897 को नेताजी का का जन्म बंगाल में प्रभावती देवी और जानकीनाथ बोस के घर पर हुआ था। उन्होंने आजादी की लड़ाई में आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। 1938-39 तक उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार भी संभाला था। नेताजी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन्हें नमन किया है।
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कहा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं| वे एक ऐसे देशभक्त थे जिनकी बातें आज भी प्रासंगिक हैं| यह कविता हमें प्रेरणा देती है – क़दम क़दम बढ़ाये जा, ख़ुशी के गीत गाये जा,ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा।’
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रीय आंदोलन के महान स्तम्भ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन।’
कांग्रेस ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘प्यार से जिन्हें हम नेताजी सम्बोधित करते हैं, स्वतन्त्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता थे| वे 1938 से 1939 तक कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे।’
कांग्रेस ने नेताजी की तस्वीर के साथ उनके विचार को भी साझा किया है जिसमे कहा गया है कि आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा … ताकि भारत जी सके| एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके।
दूसरी तरफ दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने भी नेताजी को नमन करते हुए कहा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन!’