जम्मू, 26 अप्रैल (हिस)। कश्मीर के गादरबल जिले में बुधवार को डिग्री कॉलेज के छात्रों ने विरोध रैली निकाली व सरकार तथा देश विरोधी नारेबाजी की। इस दौरान हिंसक झड़पें भी हुईं।
रियासी के पहाड़ों में लगी आग से वन संपदा को भारी नुकसान
छात्रों ने अपनी कक्षा स्थगित कर कालेज के अदर ही विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद छात्रों ने सडकों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम बना दिया। विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गई। छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया| जिसके चलते सुरक्षबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। अंतिम सूचना मिलने तक छात्रों और सुरक्षबलों के बीच हिंसक झड़पें जारी थी।