कल सभी मेडिकल की दुकाने पूरे भारत में रहेगी बंद , दवाईयों का कर लें इंतजाम
नई दिल्ली ( 29 मई ): 30 मई यानि मंगलवार को देश भर में केमिस्टों की हडताल रहेगी। जिसके कारण सभी मेडिकल की दुकाने बंद रहेगी . मेडिकल की दुकाने बंद रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। केमिस्ट्स का कहना है कि देश में आईटी के अपर्याप्त संसाधनों को देखते हुए अधिकतर स्टॉकिस्ट, ड्रगिस्ट्स और केमिस्ट्स के लिए समय पर बिक्री की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना मुश्किल है। इससे देश में दवाओं की कमी भी आएगी।
यह भी पढ़े : एक ही दिन में चार नवजात बच्चों की मौत, अमरावती में तनाव
देश में नौ लाख केमिस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट (AIOCD) के आह्वान पर यह हड़ताल हो रही है। AIOCD का कहना है कि अपनी परेशानियों को लेकर हम कई बार सरकार के पास गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मजबूरन विरोध का यह तरीका अपनाना पड़ रहा है। इस बारे में पीएमओ के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ड्रग कंट्रोलर को सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया आर्गनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की ओर से की जा रही हड़ताल में ऑनलाइन फार्मेसी तथा सेंट्रल ड्रग एक्ट में संशोधन का मुद्दा उठाया जाएगा।
यह भी पढ़े : विश्वास नांगरे पाटिल की कार हुई दुर्घटना ग्रस्त.