Uttarakhand.रूद्रपुर, 23 फरवरी= जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में साफ-सफाई रखे व अभिलेखों को अलमारियों में सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा गर्मियों के सीजन को देखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कलेक्ट्रेट परिसर मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि लोगों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा परिसर मे गंदगी फैलाने वाले व पान आदि की पीक थूकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कलैक्ट्रेट परिसर मे विद्युत वाइरिंग का कार्य अन्डरग्राउन्ड कराया जाए साथ ही सामान्य बल्बों के स्थान पर एलईडी बल्बो का प्रयोग किया जाए।
ये भी पढ़े :ऋषिकेश: महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, ओसी कलेक्ट्रेट एनएस नबियाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा. अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे।