उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

कब्रिस्तान में जाकर किशोरी ने खुद को लगायी आग, जिंदा जली

लखनऊ, 14 अक्टूबर : राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में शनिवार को एक किशोरी ने काब्रिस्तान में जाकर खुद के आग के हवाले कर लिया। आग की चपेट में आकर किशोरी जिंदा जल गई। झुलसी हालत में परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 

पीजीआई के बिरुरा मजरां धौद्वानखेड़ा निवासी प्रेमचन्द्र ने बताया कि उनकी बेटी कोमल (16) आज दोपहर को घर से बिना बताये मिट्टी का तेल अपने शरीर पर डालकर निकली तो मां ने उसे रोका। लेकिन कोमल नहीं रुकी और दौड़ते हुए कब्रिस्तान के पास पहुंची और खुद को आग लगा लिया। जब तक मां पहुंची उससे पहले बेटी आग का गोला बनकर जलने लगी। चीख-पुकार सुनकर आये लोगों ने आग बुझाते हुए झुलसी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान कोमल की मृत्यु हो गई। 

बकाया भुगतान के लिए निषाद समुदाय ने पीएम के संसदीय कार्यालय में लगायी गुहार

बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल कर्मचारियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। विवेचनाधिकारी सरोज सिंह ने बताया कि किशोरी ने खुदकुशी क्यों की है, इसका पता लगाया जायेगा। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close