नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के बागी विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को लगातार दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मार्शल बुलाकर बाहर निकलवाया गया।
मुंह के चारों ओर एक कपड़ा बांधे और हाथ में एक पोस्टर लेकर कपिल मिश्रा बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। पोस्टर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्यसभा की सीटें बेची हैं। इसके बाद उन्हें आज दूसरे दिन भी सदन से जबरन बाहर कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को भी इसी मुद्दे पर कपिल मिश्रा ने जमकर हंगामा किया था। कपिल ने सदन में चर्चा के दौरान आप के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पोस्टर दिखाया था। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने उन्हें चेतावनी दी| लेकिन, कपिल नहीं माने तो उन्हें मार्शल को बुलवाकर सदन से बाहर करवा दिया गया था।