उत्तराखंडखबरेराज्य

औली में हो रहे कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

गोपेश्वर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने फिस रेस के लिए किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जीएमवीएन को स्लोप का कार्य हर हाल में 22 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिलाधिकारी ने औली में हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्किंग स्लोप पर चल रहे निर्माण कार्यों तथा कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों, पंप हाउस, आर्टिफिसियल लेक आदि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्लोप को सुरक्षित रखने हेतु उचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश जीएमवीएन के अधिकारियों को दिए। 

जिलाधिकारी ने लोनिवि को निर्देश दिए कि जोशीमठ-औली मोटर मार्ग को सही स्थिति में रखने तथा सड़क के गड्ढों को समय से पहले ठीक कर लिया जाए। जीएमवीएन एवं लोनिवि को आवश्यक स्थानों पर सड़क किनारे साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आर्टिफिसियल लेक में भी नियमित पानी की आपूर्ति रखने को कहा। जिलाधिकारी ने औली में पंप हाउस, मोबाइल स्नोगन, एवरेस्ट स्नोग्रूमर, स्नो ग्रूमर हस्की, स्नोवीटर, स्कीलिफ्ट, पोमा स्की लिफ्ट, चियर लिफ्ट आदि उपकरणों के मरम्मत कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने तथा सभी उपकरणों को सही स्थिति में रखने के निर्देश जीएमवीएन के अधिकारियों को दिए। 

Related Articles

Back to top button
Close