…और बैंक खाता खाली हो गया
बहरमपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। अकाउन्ट से रुपये निकल गए और खाताधारक को पता ही नहीं चला। दुर्गा पूजा से पहले वह परिवार के लिए कुछ कपड़े खरीदना चाहता था। रुपये के लिए बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा जीवन्ती गया तो उसके खाते में बैलेंस ही नहीं था। महज 90 रुपये बचे थे।
मंगलवार का वाकया है। बहरमपुर जिले के जीवन्ती का निवासी मधुसूदन मण्डल पेशे से राजमिस्त्री है। उसका आरोप है कि उसके खाते में 16 हजार रुपए थे, जिसमें अब सिर्फ 90 रुपये बचे हैं। उसने इस संबंध में थाना कान्दी में बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि उसने दुर्गा पूजा के लिए 16 हजार रुपये का किसी तरह जुगाड़ किया था, लेकिन अब महज 90 रुपये बचे हैं।
वहीं बैंक ऑफ इंण्डिया की जीवन्ती शाखा का कहना है कि मधुसूदन के खाते से पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्डधारक ने रुपये निकाले हैं। जबकि पीड़ित और उनकी पत्नी दोनों ही एटीएम का प्रयोग नहीं करते। इन्होंने काेई चेकबुक भी नहीं जारी करा रखी है। ऐसे में रुपये कैसे निकल गए खाते से? इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है।