ओखी चक्रवात से मालवन में 02 नौका डूबी, जनहानि नहीं
मुंबई, 04 दिसम्बर (हि.स.)। मालवण में समुद्रीय तूफान ओखी चक्रवात की वजह से बीती रात 02 नौका डूब गई है। यहां अन्य नौका को तूफान से बचा लिया गया है। इस तूफान की जानकारी पहले से ही थी, इस लिए नौका पर कोई नहीं था, जिससे यहां किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
राज्य में मौसम विभाग से पूर्व सूचना मिली थी कि समुद्र में 04 व 05 दिसम्बर को समुद्री तूफान आने वाला है। इसे देखते हुए राज्य आपत्ति व्यवस्थापन विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर व्यवस्था की गई थी। रविवार की रात को यहां मालवण किनारपट्टी पर आए ओखी तूफान की वजह से 02 नौका डूब गई और कई नौका में पानी भर गया था। लेकिन नौका में कोई नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। इस समय ओखी चक्रवात का दबाव कम हो गया है। समुद्रीय किनारपट्टी पर पहले से किए गए कार्यों की वजह से चक्रवात का बेअसर साबित हुआ है और कोई अधिक नुकसान नहीं हो सका है।