मेलबर्न,16 जनवरी (हि.स.)। लंबे समय से टेनिस कोर्ट से दूर रहे विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के साथ शानदार वापसी की। कोहनी की चोट के कारण काफी समय से पेशेवर टेनिस से दूर रहे जोकोविच ने अमेरिकन डोनाल्ड यंग को एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-2, 6-4 से मात दी।
विंबलडन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिक के खिलाफ मुकाबले से हटने के बाद जोकोविच का यह पहला मैच था। दूसरे दौर में जोकोविच का सामना फ्रांस के गाएल मोनफिल्स और स्पेन के क्वालीफायर जैम मुनर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
पुरूष एकल के अन्य एकल मुकाबले में स्टेन वावरिंका ने लिथुआनिया रिकार्डिस बेरांकिस को 6-3, 6-4, 2-6, 7-6 (7-2) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना अमेरिका के टेनीस सैंडग्रीन के साथ होगा।